Sanu – The Morning https://themorning.in Daliy Dose Of News Mon, 13 Jan 2025 04:25:04 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://themorning.in/wp-content/uploads/2023/05/cropped-512-32x32.jpg Sanu – The Morning https://themorning.in 32 32 Muhurat Event of Film Chhavi: Ek Sacchai ki Parchayi Held Among Bollywood Celebrities https://themorning.in/muhurat-event-of-film-chhavi-ek-sacchai-ki-parchayi-held-among-bollywood-celebrities/ Sat, 12 Oct 2024 16:59:58 +0000 https://themorning.in/?p=2427  

The much-anticipated muhurat of the film Chhavi: Ek Sacchai ki Parchayi was held with grandeur in the presence of prominent Bollywood personalities. The event witnessed a blend of glamour and serious conversations, as the theme of the film is centered around a sensitive subject. Directed by Hrishik Pattnaik, written by Akash Gawli and produced by Gaurav Chhabra, the film has already created buzz for its bold narrative and powerful cast.

A Star-Studded Event

The muhurat, which marks the ceremonial start of a film’s production, saw the presence of the film’s director Hrishik Pattnaik, producer Gaurav Chhabra, and co-producer Ishan Gupta, along with several cast members. Veteran actors like Micky Makhija, Suparna Marwah, and Kajal Himalayan graced the occasion. Young stars Tanishq Shah and Anaaira V, along with Syed Abbas Sajjad, also added to the gathering.

The event brought together both seasoned and upcoming talents of the industry, signifying the film’s wide appeal. Notable actors like Sham Mashalkar, Dayanand Shetty, and Naresh Gosain, who play pivotal roles in the film, were also present.

Director’s Vision

Hrishik Pattnaik, the director of Chhavi, gave insights into the film’s premise. He mentioned that the movie is based on true and painful incidents, focusing on the tragic story of a girl who was a victim of rape. However, Pattnaik emphasized that the film will not just portray the traumatic experience but will delve into the subsequent court proceedings, highlighting the intricacies of the legal battle.

The film aims to throw light on the complexities of justice in such cases, showing the emotional and psychological toll the legal process can have on the victims and their families.

A Powerhouse Cast

The ensemble cast of Chhavi: Ek Sacchai ki Parchayi is one of its most notable aspects, featuring a blend of experienced actors and fresh faces:

Micky Makhija will portray the role of the father.Suparna Marwah is cast as the mother. Tanishq Shah and Anaaira V will play the roles of the daughters, adding depth to the family dynamic. Sham Mashalkar and Kajal Himalayan will take on the role of lawyers, contributing to the courtroom drama. Dayanand Shetty, known for his strong screen presence, will play the role of a Senior Inspector.Naresh Gosain will be seen in the pivotal role of the judge, a character that will play a crucial part in the unfolding of the courtroom narrative.

Behind the Scenes

The film is produced under the banner of Foveal Productions, with Gaurav Chhabra at the helm, along with co-producer Ishan Gupta. The cinematography will be handled by Gurkeerat Singh, while the music for the film will be composed by Tanmay Nagwani, adding emotional layers to the intense storyline.

Setting the Tone

Chhavi: Ek Sacchai ki Parchayi is not just another courtroom drama but a film with a message. With its gripping storyline based on real events, the movie aims to start a conversation about justice, gender-based violence, and the challenges faced by survivors in their quest for justice. The film is expected to evoke emotions, raise awareness, and make an impact.

With the powerful cast and the vision of Hrishik Pattnaik, Chhavi promises to be a film that resonates with audiences and highlights the often-ignored side of justice.

]]>
The International Awards Carnival 2024 at Goa Organized By TIAF-USA https://themorning.in/the-international-awards-carnival-2024-at-goa-organized-by-tiaf-usa/ Fri, 04 Oct 2024 08:52:35 +0000 https://themorning.in/?p=2396 The International Awards Carnival 2024 organized by The International Awards Forum (TIAF-USA) came to a spectacular end with ecstasy in the air, joy in the mind and fresh in the heart where the atmosphere seemed to be jubilant on 29th September 2024 on a pleasant Sunday evening at Hyatt Centric, Goa, India. The International Awards Carnival 2024 was presided by Dr. Mukesh Suryan, Former Mayor of Delhi, Dr. Raj Kumar Rana, Chairman – Madhav University and other guests made their presence were Mr. RSV Badrinath, Former Deputy Commissioner of Police, Hyderabad, Telangana, Dr. K. K. Sharma, Director of TIAF-USA and others personalities.

 

The International Awards Forum (TIAF-USA) is a global premier event organizer and award distributing agency registered in the State of Wyoming, United States of America and in New Delhi, India as well, which recognizes people across the global and present awards for their work. It has been the fore runner in respecting, recognizing and rewarding the personalities from various fields across different categories. The awardees were seen attending the event from across all the states in India such as Tamil Nadu, Karnataka, Andhra Pradesh, Telangana, Maharashtra, Madhya Pradesh, West Bengal, Goa, Rajasthan, Gujarat, Punjab, New Delhi, Haryana, Uttar Pradesh etc., across different fields and profession such as Eminent Scholars, Directors, MD’s and Chairmen of various institutions, Professors, Super Models, News Personalities, Principals, Astrologers, Advocates, Business Stalwarts, Social Workers etc., Some of the prestigious awards like International Women’s Gloria Award, International Pride Award, Global Healthcare Award, Global Excellence in Leadership Awards etc., were presented to the nominees.

]]>
विकसित दिल्ली ही बनेगी विकसित भारत का आधार। https://themorning.in/vikshit-delhi-banegi-bharat/ Mon, 30 Sep 2024 15:55:47 +0000 https://themorning.in/?p=2387 ‘ राजनितिक तरकस’ ने नई दिल्ली कांस्टीट्यूशन क्लब से आरंभ किया विकसित दिल्ली अभियान

राजनीतिक तरकस ‘ और लोक भागीदारी मंच के संयुक्त तत्वावधान में आज विकसित दिल्ली आभियान का उद्घोष किया गया। दिल्ली स्थित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के स्पीकर हॉल में आयोजित एक विराट कार्यक्रम में देश और दिल्ली के अनेक सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार बंधु, उद्योगपति, तकनीकी विशेषज्ञ, बौद्धिक वर्ग सहित प्रमुख हस्तियों ने दिल्ली को विकसित बनाने का संकल्प लिया। सभी जानते हैं कि भारत की राजधानी दिल्ली को विकसित किए बिना विकसित भारत का लक्ष्य असम्भव है। इसलिए सभागार में उपस्थित सभी लोगों ने जयघोष के साथ जितेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में भागीदारी करने का वचन दिया। जितेंद्र तिवारी ने भी जन आकांक्षाओं के अनुरूप घोषणा करते हुए बताया कि विगत डेढ़ दशक से भी अधिक समय मे उन्होंने मीडिया सहित सामाजिक, सांस्कृतिक, व्यवसायिक,राजनीतिक, धार्मिक क्षेत्रों में सज्जनशक्तियों का एक बड़ा प्रभावशाली नेटवर्क संगठित किया है जो देश समाज, मानवता और विश्व कल्याण जैसे बड़े उद्देश्यों के लिए एक प्रारम्भिक इकोसिस्टम खड़ा करने में पूर्ण रूप से सक्षम है। उन्होंने कहा कि दिल्लीवासियों के सम्पूर्ण विकास और खुशियों के लिए हम विकसित दिल्ली अभियान अपनी इसी क्षमता और आवश्यकता के लिए प्रारम्भ कर रहे हैं। जितेन्द्र तिवारी ने बड़े और तत्काल बदलाव के लिए सभी से एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने विकसित दिल्ली अभियान के लिए अपने सेवा संस्मरणों का एक एककर उल्लेख किया।

• स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करता हुआ गैर राजनीतिक राष्ट्रीय राष्ट्रवादी संगठन मिशन वंदे मातरम् फाउंडेशन की स्थापना

देश की राजधानी दिल्ली में भारत माता के लाल वीर क्रांतिकारी योद्धाओं वीरांगनाओं का
भव्य म्यूजियम बनवाने में प्रभावी भूमिका

• विद्यालयों, विश्वविद्यालयों, सरकारी गैर सरकारी संस्थानों निजी प्राधिकरणों में डायलॉग कॉन्क्लेव, सेमिनार, ड्राइंग कंपटीशन योग शिविर के सफल आयोजन।

27 फरवरी 2022 को आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित करते हुए स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा वाले ऐतिहासिक 75 चांदी के सिक्के जारी करने ।

राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षाविद न्यापविद चिकित्सक पत्रकार कवियों प्रशासनिक
अधिकारियों बुद्धिजीवीयो एवं, सामाजिक नीति, राजनैतिक रणनीति, अर्थनीति, सैन्यनीति, प्रौद्योगिकी और संस्कृति संस्थाओं के साथ समन्वय।

• सामाजिक कार्यों में प्रभावी नेतृत्व के लिए स्वामी विवेकानंद चेज मेकर अवार्ड से सम्मानित।.

• देश के सर्वश्रेष्ठ सम्मान स्वराज रक्षक सम्मान से युवा समाजसेवी उद्यमियों को प्रोत्साहित करना राष्ट्रीय स्तर की पहचान प्रदान करना।

• नवीन भारत का नवीन इतिहास संकलित करने और गढ़ने के रूप में स्वराज के रक्षक अनकहे राष्ट्रनायक और उनकी कहानियों की स्मारिका निर्माण करना।

• विभिन्न मामलों के संबंधों में पीएमओ, एचएमओ वा अन्य मंत्रालय के साथ सामाजिक हितों के लिए सीधा जुड़े होना।
देश के नाम शत-प्रतिशत मतदान (मतदाता जागरूकता) अभियान का सफल नेतृत्व करना

उन्होंने स्पष्ट किया कि ये सब सफलताएं उनका पायलट प्रोजेक्ट रही है और अब समग्र रूप से पूरी रणनीति, प्रक्रिया, संगठन, योजना के अनुसार वे विकसित दिल्ली के लिए कमर कस चुके हैं। उन्होंने विकसित दिल्ली के महाभियान हेतु इस पहले पड़ाव को उम्मीदों से बड़ा, अत्यंत सफल, ऊर्जादायक और ठोस आधार वाला बताते हुए हर्ष प्रकट किया।

कार्यक्रम में दर्जनों प्रतिभाशाली व्यक्तित्वों को अपने अपने क्षैत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए राजनीतिक तरकस द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक और राजनीतिक तरकस अख़बार के प्रधान संपादक जितेंद्र तिवारी ने विकसित दिल्ली अभियान की कार्ययोजना पर विस्तार से जानकारी दी और आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का प्रारंभ बेटी जसमीत के मधुर राष्ट्रभक्ति गीत और संस्कृत श्लोक के गायन से किया गया।

लोक भागीदारी मंच के संचालक श्री सुसज्जित कुमार ने विकसित दिल्ली अभियान का एक शोध आधारित, प्रमाणिक, संवैधानिक, व्यवहारिक रोड़ मैप प्रस्तुत किया। संयुक्त राष्ट्र संघ के 17वें सतत विकास लक्ष्य को जमीनी स्तर पर समग्र जनभागीदारी द्वारा क्रियान्वित करने का यह विश्व का सर्वश्रेष्ठ मॉडल है। भारत की वर्तमान 16वीं जनगणना की थीम जनगणना से जनकल्याण को ठोस आयाम देते हुए सुसज्जित कुमार ने अनेक पायलट प्रोजेक्ट के उदाहरण प्रस्तुत किये। उन्होंने जोर देकर कहा कि अब विकसित भारत के लिए जनगणना के 150 वर्ष पुराने अप्रचलित, पारंपरिक, हानिकारक तरीको को बदलने का समय है। जाति जनगणना जैसे अनुपयुक्त विषय में उलझे पक्ष विपक्ष को अब आधुनिक, उपयोगी और नवाचारी मॉडल के लिए सोचना चाहिए। IT क्षेत्र में नम्बर एक भारत को अब महागणना के आधुनिक और भविष्य के सिस्टम को अपनाना चाहिए। सुसज्जित कुमार ने दावा किया कि लोक भागीदारी मंच के पास ऐसे अनेक विषयों में महारथ हासिल है जिनसे बहुत कम समय मे दिल्ली, देश और दुनिया के कल्याण हेतु बहुत कुछ किया जा सकता है।

लोक भागीदारी मंच के इस महत्वपूर्ण, अति महत्वाकांक्षी और लोकहितकारी आयाम को सबसे पहले राजनीतिक तरकस समाचार पत्र के मुख्य संपादक श्री जितेंद्र तिवारी ने समझकर इसे दिल्ली से शुरुआत करने का निर्णय लिया है। जितेंद्र जी के संयोजन में विकसित दिल्ली अभियान की एक बहुत बड़ी टीम का गठन इस कार्यक्रम में किया गया। विकसित भारत हेतु सरकार के साथ साथ समाज द्वारा इस दिशा में भागीदारी करने का यह एक क्रांतिकारी कदम है। अपने जोशीले और शौर्यपूर्ण अंदाज में जितेंद्र तिवारी जी ने विकसित दिल्ली का संकल्प करते हुए कहा कि जब हमारे पास आर्थिक, सामाजिक, बौद्धिक क्षेत्र की पर्याप्त भागीदारी है और सरकारों का भी दिल्ली को विकसित बनाने का पूरा प्रयास हो रहा है तो अब इस स्वर्णिम समय मे हम यह संकल्प को सिद्ध करके ही रहेंगे।

कार्यक्रम में अयोजित विचार सत्र की अध्यक्षता करते हुए शिक्षाविद प्रो. आर. के. खांडल ने कहा कि किसी भी नगर अथवा राष्ट्र की उन्नति उसके भौतिक वैभव से नहीं बल्कि वहां रहने वाले समाज की संस्कृति और संस्कारों से आँकी जाती है। उन्होंने कहा कि समाज और संस्कृति की उन्नति किए बिना विकसित होने का सपना साकार नहीं होगा। उन्होंने दिल्ली में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए ज्यादा से ज्यादा भारतीय देव वृक्ष पीपल, बरगद, आम, जामुन जैसे पेड़ों को लगाने पर जोर दिया।

वरिष्ठ पत्रकार श्री उमेश चतुर्वेदी ने बताया कि आज़ादी के समय दिल्ली की कुल आबादी मात्र 6 लाख थी जो वर्तमान में 3 करोड़ 30 लाख से ज्यादा हो गई है ग्लोबल सिटी इंडेक्स में दिल्ली की रैंकिंग दुनियां के शहरों में 350 वें नम्बर पर है जो बहुत ही चिंता जनक है। उन्होंने दिल्ली को विकसित बनाने के साथ भारत के गांवों से हो रहे पलायन पर भी चिंता जाहिर की। समग्र विकास की अवधारणा से लोकतंत्र को संरक्षित करने के लिए उन्होंने अनेक बहुमूल्य सुझाव दिए।

व्यापारियों के संगठन के प्रतिनिधि डॉ. गौरव गुप्ता ने कहा कि विकसित दिल्ली के निर्माण के लिए व्यापारी वर्ग के प्रति सरकारी विभागों को सकारात्मक सोच रखना होगा। उन्होंने विकसित दिल्ली की बडी सोच को मिल जुलकर पूरा करने का संकल्प दोहराया।

सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. उर्वशी मित्तल ने प्लास्टिक फ्री जीवन शैली अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने सभी से अपना स्टील की पानी बोतल साथ ले चलने का आग्रह किया। उन्होंने कूड़ा निस्तारण के वैज्ञानिक और आदर्श तरीके अपनाने पर भी प्रकाश डाला।

सुप्रसिद्ध प्राकृतिक चिकित्सक डॉ. नरेश… ने भी पर्यावरण और स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा जैसी भारतीय पद्धति को अपनाने हेतु स्वस्थ जीवन का मंत्र दिया। उन्होंने बताया कि विकसित समाज के लिए स्वस्थ मनुष्य का होना अनिवार्य शर्त है।

एयरपोर्ट अथॉरिटी के सदस्य और समाज सेवी डॉ. कमल सेठिया ने विकसित दिल्ली अभियान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई और दिल्ली को प्रदूषण मुक्त कराने के लिए प्रयत्न करने पर जोर दिया।

सुप्रसिद्ध अधिवक्ता श्री राजीव कुमार रंजन ने दिल्ली को विकसित बनाने के लिए केंद्र शासित प्रदेश बनाने की अवधारणा पर बल दिया। उन्होंने विशेषकर सांस्कृतिक टूरिज्म को बढ़ावा देने पर बल दिया। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों के विवादों से दिल्ली के विकास पर नकारात्मक असर की बात भी कही।

नारी शक्ति की प्रतिनिधि श्रीमती पूनम कालरा ने दिल्ली में पर्यावरण संरक्षण की जरूरत, ओल्ड एज होम की बुरी स्थिति और सड़को पर बाल भिक्षा की समस्या की तरफ सभागार का ध्यान आकर्षित किया।

समाजसेवी अनुज अग्रवाल ने वर्तमान दिल्ली की व्यस्थागत कमियों की ओर ध्यान इंगित करते हुए कहा कि गर्मी, सर्दी और बरसात तीनो दिल्ली के लिए विभीषिका बनकर आते हैं। कहीं न कहीं सरकार के साथ हम सभी लोग भी जिम्मेदार हैं। उन्होंने विभिन्न सरकारों द्वारा फ्री फ्री का खेल खेलने से सरकारी विभागों में आर्थिक अराजकता बढ़ने की बात कही ।

योग प्रशिक्षिका सुश्री एकता सिब्बल ने योग को जीवन में शामिल करने पर बल दिया और कहा कि हमारी सांसे जीवन की सबसे महत्वपूर्ण सम्पत्ति है, इसलिए सांसों के प्राणायाम करके जीवन को स्वास्थ बनाया जा सकता है। इस पर सभी को गंभीर होने की जरूरत है।

मथुरा से लोक भागीदारी मंच की सह संचालक व शोध छात्रा सुश्री शिवानी चौधरी और बल्देवगढ़ गाँव मे संचालित देश के पहले राष्ट्र निर्माण केंद्र के अध्यक्ष डॉ राजकुमार जी ने अपनी टीम के सदस्यों हेमा चौधरी, पवन तूफानी, नव्या, भूपेंद्र चौधरी, आकाश चौधरी का परिचय कराया। उन्होंने संकेत दिया कि ब्रजभूमि से राष्ट्र प्रतिष्ठा द्वारा एक वर्ष में विकसित भारत के लिए 16 सूत्र स्थापना समारोह की तैयारी अपने अंतिम चरण में है। इसके बाद दिल्ली और पूरे देश मे विकसित भारत अभियान को राकेट की रफ्तार से गति दी जाएगी।

कार्यक्रम में आए आगंतुकों खासकर सामाजिक गतिविधियों में संलिप्त समानित अतिथि:

अशोक चौहान
पूर्व विधायक अंबेडकर नगर (दक्षिण दिल्ली)

मयंक मधुर
राजनीतिज्ञ और सामाजिक कार्यकर्ता

*डॉ. अंशुमान सिंह*
अध्यक्ष, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार स्टार्टअप और उद्यमी संघ (आईबीएसईए)

प्रशांत शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार
राजस्थानी अकादमी दिल्ली के युवा अध्यक्ष

ब्रज बाबू
अध्यक्ष, वैश्विक युवा शांति समिति

सुश्री शिवानी चौधरी
संस्थापक और सीईओ, शिवानी सिनर्जी लाइब्रेरी;

सुश्री नीलम रावलानी सह निदेशक, लोक भागीदारी मंच

डॉ. राजकुमार अध्यक्ष, राष्ट्र निर्माण केंद्र, बल्देवगढ़, मथुरा प्राकृतिक चिकित्सक, वृंदा नेचुरल हॉस्पिटल, वृन्दावन महासचिव, अखिल भारतीय मानव सेवा संघ, मथुरा

मोनिका यादव सह-संस्थापक और सीईओ-स्टीम वर्सिटी टीना पुरी, सामाजिक कार्यकर्ता

बीना शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता

विकसित दिल्ली के योद्धा के रुप में
प्रो (डॉ) जसपाली चौहान,
के. डी. पाठक
डॉ संजीव कुमार वर्मा
यशवंत राज
बीर सिंह
.धर्मेंद्र पांडे
मुकेश शर्मा ,
डॉ सोनाली खत्री
सरदार बलविंदर सिंह
भगवत सिंह
दीपक कुमार मिश्रा
उमा शर्मा
को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का कुशल प्रबंधन राजनीतिक तरकस साप्ताहिक के प्रबंध संपादक राजेश तिवारी और तरकस डिजिटल की सब-एडिटर शुचि तिवारी ने किया।

]]>
डॉ आलोक कुमार, ग्लोबल एक्सीलेंस फोरम द्वारा आयोजित कांफ्रेंस में मुख्य अतिथि RSS के वरिष्ठ सदस्य श्री इंद्रेश कुमार जी और सांसद श्री रविंद्र कुमार बहेरा जी भारत सरकार द्वारा इंडियन आइकॉन अवार्ड 2024 से हुए सम्मानित https://themorning.in/dr-alok-kumar-global-forum/ Tue, 24 Sep 2024 08:31:47 +0000 https://themorning.in/?p=2366 पटना, बिहार, भारत- डॉ आलोक कुमार एमडी निश्चेतना एवं गहन चिकित्सा इकाई , इंदिरा हॉस्पिटल, सरिस्ताबाद पटना को वर्ष 2024 के लिए इंडियन आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया . यह पुरस्कार उन्हें ग्लोबल एक्सीलेंस फोरम, नई दिल्ली द्वारा प्रदान किया गया । पुरस्कार समारोह नई दिल्ली के फाइव स्टार Le marridian hotel के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन हॉल में आयोजित किया गया।भारतीय आइकॉन पुरस्कार भारत के उन लोगों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है और समाज के लिए एक प्रेरणा की मिसाल बने है ।डॉ आलोक कुमार , निश्चेतना एवं गहन चिकित्सा इकाई, को यह पुरस्कार सामाजिक कार्य के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जा रहा है। डॉ आलोक कुमार ने अपने कर्तव्य तथा स्वार्थरहित चिकित्सा के माध्यम से समाज के वंचित वर्गों के जीवन में बदलाव लाने का काम किया है। उनके कार्यों ने न केवल लोगों के जीवन को बेहतर बनाया है बल्कि उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल करने में भी मदद की है। डॉ आलोक कुमार को यह पुरस्कार मुख्य अतिथि RSS के वरिष्ठ सदस्य श्री इंद्रेश कुमार जी और सांसद श्री डॉ रविंद्र नारायण बहेरा जी भारत सरकार और अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में प्रदान किया गया।

संस्था फाउंडर राष्ट्रिय अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया की ग्लोबल एक्सीलेंस फोरम एक राष्ट्रीय संगठन है जो विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए काम करता है। यह संगठन हर साल भारतीय आइकॉन पुरस्कार प्रदान करता है ताकि भारत के उन लोगों को सम्मानित किया जा सके जिन्होंने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है और समाज के लिए एक प्रेरणा बन गए हैं आगे कार्यक्रम समन्वयक एवं ग्लोबल एक्सीलेंस फॉरम के राष्ट्रीय चेयरमैन’ नईम तिरमिज़ी जी ने कहा कि सम्मेलन में माननीय प्रेमचंद अग्रवाल जी वित्त कैबिनेट मंत्री नगरीय विकास एवं आवास विधायी एवं संसदीय कार्य पुनर्गठन एवं जनगणना उत्तराखंड सरकार, माननीय इंद्रेश कुमार जी आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक), माननीय डॉ.रवींद्र नारायण बेहरा (मेंबर ऑफ पार्लियामेंट),माननीय संदीप मारवाह जी (वीसी आफ़्ट यूनिवर्सिटी और फाउंडर नोएडा फ़िल्म सीटी), माननीय श्याम जाजू (पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा) के द्वारा दीप प्रज्वलित कर के उद्घाटन किया गया।

पैनल में उपस्थित शिक्षाविदों, उद्योगपतियों, राजनेताओं और अन्य क्षेत्रों के प्रमुख प्रतिभाओं डॉ. संजीब पटजोशी (आईपीएस , डीजीपी महानिदेशक राज्य मानवाधिकार आयोग, केरल सरकार), माननीय अशोक कुमार, (हरियाणा खेल विश्वविद्यालय के कुलपति, पूर्व उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक डीजीपी), माननीय डॉ ओम प्रकाश बैरवा (आईएएसआयुक्त कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर) कुलदीप सिंह ठाकुर कमिश्नर, शंकरलाल मेनारिया(DG) रिटायर्ड,वी. एस. मौर्य जेल अधीक्षक डॉ,माननीय संजय गुप्ता अतिरिक्त अधीक्षक जेल- तिहाड़ जेल, माननीय डॉ. टी. एन. सुरेश कुमार वरिष्ठ अंतरिक्ष वैज्ञानिक- अंतरिक्ष विभाग इसरो , टी.एस. क्लेर अध्यक्ष (फोर्टिस हार्ट एंड वैस्कुलर इंस्टीट्यूट) फोर्टिस मेमोरियल,अनुसंधान संस्थान, गुरुग्राम फोर्टिस अस्पताल, डॉ. विनय कपूर मेहरा कुलपति- डॉ. भीम राव रामी अम्बेडकर विश्वविद्यालय, सोनीपत ,डॉ. टी सी ए अनंत सदस्य यूपीएससी, राकेश वर्मा संयुक्त आयुक्त- वित्त मंत्रालय, नई दिल्ली ,इंद्रजीत जी एमएसएमई-सीसीआईआई नई दिल्ली ,ऋचा वशिष्ठ सदस्य रेलवे- सलाहकार समिति ,भारत सरकार मयंक दत्ता सीईओ, ऑडी दिल्ली साउथ प्रो.नील मणि प्रसाद वर्मा प्रोफेसर एवं कुलपति-बीबीए विश्वविद्यालय लखनऊ, डॉ. रोहित सक्सैना नेता-भारतीय जनता पार्टी, पूर्व. ग्रुप सीईओ-न्यूज़ डब्ल्यू,डॉ कार्तिक रमेश उत्कृष्ट राष्ट्रीय अनुसंधान और शैक्षणिक योगदान,डॉ. सी.एस. हिरेमथ स्वास्थ्य सेवा में उत्कृष्ट निस्वार्थ मानवीय सेवा,इंडियन एसोसिएशन ऑफ कार्डियोवास्कुलर थोरेसिक सर्जन सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिक और अनुसंधान संगठन ,डॉ अभिषेक भंडारी,कोर टीम के सदस्य,सीए डॉ फेनिल शाह, हरिचरण जी, प्रवीण शर्मा जी, समीन हसन जी, डॉ पूजा गुप्ता, नयन प्रकाश गांधी ,ललित जी आदि अनेको गणमान्य शामिल हुए.[आपका नाम ] के चयन और. सम्मानित होने पर सभी अतिथियों ने बधाइयाँ दी और अग्रिम भविष्य हेतु शुभकामनाये दी .

]]>
अभिवक्ता डॉ शिबाब्रता भौमिक ग्लोबल एक्सीलेंस फोरम द्वारा आयोजित कांफ्रेंस में मुख्य अतिथि RSS के वरिष्ठ सदस्य श्री इंद्रेश कुमार जी और सांसद श्री रविंद्र कुमार बहेरा जी भारत सरकार द्वारा इंडियन आइकॉन अवार्ड 2024 में राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया। https://themorning.in/global-press-confrence-rss/ Tue, 24 Sep 2024 08:19:46 +0000 https://themorning.in/?p=2363 नोएडा, गौतम बुद्ध नगर, भारतअभिवक्ता डॉ शिबाब्रता भौमिक , [ QLEGAL LAW OFFICES ], को वर्ष 2024 के लिए इंडियन आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया . यह पुरस्कार उन्हें ग्लोबल एक्सीलेंस फोरम, नई दिल्ली द्वारा प्रदान किया गया । पुरस्कार समारोह नई दिल्ली के फाइव स्टार Le marridian hotel के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन हॉल में आयोजित किया गया।भारतीय आइकॉन पुरस्कार भारत के उन लोगों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है और समाज के लिए एक प्रेरणा की मिसाल बने है । [आपका नाम] को यह पुरस्कार सामाजिक कार्य के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जा रहा है। [आपका नाम] ने [आपके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों का विवरण] के माध्यम से समाज के वंचित वर्गों के जीवन में बदलाव लाने का काम किया है। उनके कार्यों ने न केवल लोगों के जीवन को बेहतर बनाया है बल्कि उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल करने में भी मदद की है।

[आपका नाम] को यह पुरस्कार मुख्य अतिथि RSS के वरिष्ठ सदस्य श्री इंद्रेश कुमार जी और सांसद श्री डॉ रविंद्र नारायण बहेरा जी भारत सरकार और अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में प्रदान किया गया। संस्था फाउंडर राष्ट्रिय अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया की ग्लोबल एक्सीलेंस फोरम एक राष्ट्रीय संगठन है जो विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए काम करता है। यह संगठन हर साल भारतीय आइकॉन पुरस्कार प्रदान करता है ताकि भारत के उन लोगों को सम्मानित किया जा सके जिन्होंने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है और समाज के लिए एक प्रेरणा बन गए हैं आगे कार्यक्रम समन्वयक एवं ग्लोबल एक्सीलेंस फॉरम के राष्ट्रीय चेयरमैन’ नईम तिरमिज़ी जी ने कहा कि सम्मेलन में माननीय प्रेमचंद अग्रवाल जी वित्त कैबिनेट मंत्री नगरीय विकास एवं आवास विधायी एवं संसदीय कार्य पुनर्गठन एवं जनगणना उत्तराखंड सरकार, माननीय इंद्रेश कुमार जी आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक), माननीय डॉ.रवींद्र नारायण बेहरा (मेंबर ऑफ पार्लियामेंट),माननीय संदीप मारवाह जी (वीसी आफ़्ट यूनिवर्सिटी और फाउंडर नोएडा फ़िल्म सीटी), माननीय श्याम जाजू (पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा) के द्वारा दीप प्रज्वलित कर के उद्घाटन किया गया। पैनल में उपस्थित शिक्षाविदों, उद्योगपतियों, राजनेताओं और अन्य क्षेत्रों के प्रमुख प्रतिभाओं डॉ. संजीब पटजोशी (आईपीएस , डीजीपी महानिदेशक राज्य मानवाधिकार आयोग, केरल सरकार), माननीय अशोक कुमार, (हरियाणा खेल विश्वविद्यालय के कुलपति, पूर्व उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक डीजीपी), माननीय डॉ ओम प्रकाश बैरवा (आईएएसआयुक्त कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर) कुलदीप सिंह ठाकुर कमिश्नर, शंकरलाल मेनारिया(DG) रिटायर्ड,वी. एस. मौर्य जेल अधीक्षक डॉ,माननीय संजय गुप्ता अतिरिक्त अधीक्षक जेल- तिहाड़ जेल, माननीय डॉ. टी. एन. सुरेश कुमार वरिष्ठ अंतरिक्ष वैज्ञानिक- अंतरिक्ष विभाग इसरो , टी.एस. क्लेर अध्यक्ष (फोर्टिस हार्ट एंड वैस्कुलर इंस्टीट्यूट) फोर्टिस मेमोरियल,अनुसंधान संस्थान, गुरुग्राम फोर्टिस अस्पताल, डॉ. विनय कपूर मेहरा कुलपति- डॉ. भीम राव रामी अम्बेडकर विश्वविद्यालय, सोनीपत ,डॉ. टी सी ए अनंत सदस्य यूपीएससी, राकेश वर्मा संयुक्त आयुक्त- वित्त मंत्रालय, नई दिल्ली ,इंद्रजीत जी एमएसएमई-सीसीआईआई नई दिल्ली ,ऋचा वशिष्ठ सदस्य रेलवे- सलाहकार समिति ,भारत सरकार मयंक दत्ता सीईओ, ऑडी दिल्ली साउथ प्रो.नील मणि प्रसाद वर्मा प्रोफेसर एवं कुलपति-बीबीए विश्वविद्यालय लखनऊ, डॉ. रोहित सक्सैना नेता-भारतीय जनता पार्टी, पूर्व. ग्रुप सीईओ-न्यूज़ डब्ल्यू,डॉ कार्तिक रमेश उत्कृष्ट राष्ट्रीय अनुसंधान और शैक्षणिक योगदान,डॉ. सी.एस. हिरेमथ स्वास्थ्य सेवा में उत्कृष्ट निस्वार्थ मानवीय सेवा,इंडियन एसोसिएशन ऑफ कार्डियोवास्कुलर थोरेसिक सर्जन सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिक और अनुसंधान संगठन ,डॉ अभिषेक भंडारी,कोर टीम के सदस्य,सीए डॉ फेनिल शाह, हरिचरण जी, प्रवीण शर्मा जी, समीन हसन जी, डॉ पूजा गुप्ता, नयन प्रकाश गांधी ,ललित जी आदि अनेको गणमान्य शामिल हुए.[आपका नाम ] के चयन और. सम्मानित होने पर सभी अतिथियों ने बधाइयाँ दी और अग्रिम भविष्य हेतु शुभकामनाये दी .

]]>
Prem Ji’s Book “My Mind, My Enemy” Launched at Marwah Studios https://themorning.in/prem-jis-book-my-mind-my-enemy-launched-at-marwah-studios/ Mon, 23 Sep 2024 05:39:48 +0000 https://themorning.in/?p=2358  

,

Exploring the Power of the Mind
Prem Ji’s latest work offers deep reflections on mental resilience
My Mind, My Enemy

The 10th Global Literary Festival at Marwah Studios, Noida, witnessed the launch of My Mind, My Enemy, the latest book by renowned author Prem Ji.

 

“MY MIND MY ENEMY” by Sh. Prem Singh Dhingra
The Asian Academy of Arts, in collaboration with the Writer’s Association of India, proudly launched the much-anticipated book My Mind, My Enemy by renowned author Prem Ji at the prestigious 10th Global Literary Festival held at Marwah Studios, Noida.

The book was ceremoniously unveiled by the esteemed President of AAFT, Sh. Sandeep Marwah, alongside the Chief Guest, Padma Shri Dr. D. R. Kaarthikeyan, Rtn. Anup Mittal, Past District Governor, Sandeep Goyal, President Investors Club, also present on the Dias several distinguished dignitaries from the literary and creative communities.

My Mind, My Enemy is a profound exploration of the internal battles we face within our own minds, offering insightful reflections on overcoming self-imposed limitations. Prem Ji’s powerful narrative invites readers to embark on a transformative journey toward self-awareness and mental resilience.
The book launch was a highlight of the Global Literary Festival, which continues to be a vibrant platform for the exchange of ideas and celebration of literary excellence.

About the Author:
Prem Ji is an acclaimed author known for his thought-provoking works that delve into the human psyche and the complexities of modern life. His writing inspires introspection and personal growth, touching the lives of readers across the globe.

His previous book, How to Be Happy with the People, is already a No. 1 bestseller on Amazon and Flipkart. That book focused on the outward journey of finding happiness in relationships and the world around us. In contrast, this new book is an inward journey, exploring the mind, which often acts as our greatest enemy in causing unhappiness. The author provides an in-depth analysis of the various states of mind that can either make us unhappy or lead us to happiness. The book covers almost every aspect of the mind’s complexities, offering practical methods to transform the mind from an enemy into a friend.

]]>
श्री सच्चियाय (ओसियां) माता मंदिर दिल्ली के प्रथम वर्ष के उपलक्ष्य में विशाल भजन संध्या व चुनड़ी महोत्सव https://themorning.in/huge-bhajan-sandhya-and-chunadi-festival-on-the-occasion-of-the-first-anniversary-of-shri-sachchiayi-osian-mata-mandir-delhi/ Sun, 22 Sep 2024 05:31:30 +0000 https://themorning.in/?p=2352 12 जनवरी 2025 भजन संध्या व 13 जनवरी 2025 शोभा यात्रा, चुनड़ी महोत्सव , भजन कीर्तन

श्री सच्चियाय (ओसियां) माता मंदिर दिल्ली के प्रथम वर्ष के उपलक्ष्य में विशाल भजन संध्या व चुनड़ी महोत्सव ★★ दिनांक 12 जनवरी 2025 भजन संध्या व 13 जनवरी 2025 शोभा यात्रा, चुनड़ी महोत्सव , भजन कीर्तन सुबह 9 बजे से ★★ स्थान 7/21,नंगली पूना,जी. टी. करनाल रोड,दिल्ली 110036 ★★

भजन गायिका आशा वैष्णव एंड पार्टी अहमदाबाद ★★

निवेदक : श्री सच्चियाय (ओसियां) माता भक्त मण्डल दिल्ली श्री छत्र सिंह बैद (अध्यक्ष),श्री नरपत सिंह नाहटा( कार्यकारी अध्यक्ष), श्री अरविंद बैद (मंत्री), श्री जितेन्द्र बांठिया (कोषाध्यक्ष), श्री प्रदीप संचेती (कार्यक्रम संयोजक)श्री कमल सेठिया जैन (मीडिया प्रभारी )

]]>
Rasayanam Launches Multivitamins for Men: Tailored Nutrition for Enhanced Energy, Stamina, and Hormonal Balance https://themorning.in/rasayanam-launches-multivitamins-for-men-tailored-nutrition-for-enhanced-energy-stamina-and-hormonal-balance/ Sat, 21 Sep 2024 03:04:16 +0000 https://themorning.in/?p=2339  

 

Rasayanam, a pioneer in Ayurvedic wellness, proudly announces the launch of its new Multivitamins for Men, a specially formulated product designed to meet the unique nutritional needs of men. This multivitamin is created to boost energy, improve stamina, support hormonal balance, and promote overall well-being, offering a complete solution for men looking to enhance their daily health and performance.

The multivitamin provides comprehensive support by delivering 100% of the Recommended Daily Allowance (RDA) of essential vitamins and minerals, while a blend of prebiotics and probiotics optimizes male digestive health for better nutrient absorption. Specifically formulated to support male physiology, it improves endurance and energy levels, helping men lead more active, productive lives. Additionally, an Amino Acid Blend with BCAAs (Branched-Chain Amino Acids) enhances workout performance, promoting muscle growth and aiding recovery, making it ideal for fitness enthusiasts.

Rasayanam Multivitamins for Men also feature ingredients like Ashwagandha KSM66, Safed Musli, and Tribulus Terrestris, known to naturally support healthy testosterone levels, which are crucial for maintaining proper hormonal balance. This makes it an effective solution for men seeking a natural way to maintain peak physical and mental health.

Speaking about the launch, Ayush Aggarwal, Founder of Rasayanam, said, “Our goal with the new Multivitamins for Men is to provide a comprehensive, natural solution that addresses the specific needs of men’s health. We’ve formulated this multivitamin with ingredients that not only boost energy and stamina but also support hormonal balance and gut health. At Rasayanam, we believe in creating products that blend the best of Ayurveda with modern science, ensuring safety, purity, and maximum effectiveness.”

Each batch of Rasayanam’s multivitamins undergoes rigorous testing for safety and purity. Customers can also request a Certificate of Analysis for their batch, ensuring transparency and trust. Made using a cold-pressed extraction technique, the product preserves the maximum nutritional value of its raw ingredients, without any artificial flavors or preservatives. Just one tablet a day is enough to meet daily micronutrient requirements, offering men a complete solution for their nutritional needs.

With this launch, Rasayanam reinforces its commitment to providing high-quality, natural wellness products that empower men to take charge of their health.

Discount for customers- 15% off (code-Newlaunch15)

About Rasayanam
Rasayanam is dedicated to delivering premium Ayurvedic products that merge traditional wisdom with modern science. Focused on purity, efficacy, and innovation, Rasayanam creates natural solutions that promote holistic well-being and long-term health.

]]>