Hindi – The Morning https://themorning.in Daliy Dose Of News Mon, 20 Jan 2025 10:36:04 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://themorning.in/wp-content/uploads/2023/05/cropped-512-32x32.jpg Hindi – The Morning https://themorning.in 32 32 SPEFL और Plan International (India Chapter) ने साथ मिलकर खेल के बुनियादी ढाँचे व अवसरों को मज़बूत करने की पहल की https://themorning.in/spefl-and-plan-international-india-chapter-join-hands-to-strengthen-sports-infrastructure-and-opportunities/ Mon, 20 Jan 2025 10:36:04 +0000 https://themorning.in/?p=2680 नई दिल्ली: खेलों के विकास और युवा खिलाड़ियों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से, स्पोर्ट्स, फिजिकल एजुकेशन, फिटनेस एंड लेज़र स्किल्स काउंसिल (SPEFL) और प्लान इंटरनेशनल (इंडिया चैप्टर) ने अपने कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) कार्यक्रम के अंतर्गत एक व्यापक परियोजना श्रृंखला की घोषणा की है। एचडीएफसी सीएसआर के सहयोग से संचालित यह प्रयास उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा में विभिन्न खेल सुविधाओं के उन्नयन पर केंद्रित है।

उत्तर प्रदेश के बागपत स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का जीर्णोद्धार

इस पहल का उद्देश्य स्थानीय खिलाड़ियों को राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप प्रशिक्षण और प्रतियोगिता स्थल उपलब्ध कराना है। इस जीर्णोद्धार से खिलाड़ियों को गुणवत्तापूर्ण खेल सुविधाओं तक बेहतर पहुँच मिलेगी।

हरिद्वार (उत्तराखंड) स्थित राजा महेंद्र प्रताप इंटर कॉलेज में “ग्रामीन क्रीड़ा केंद्र” की स्थापना

ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए यह केंद्र सामुदायिक खेलों को बढ़ावा देगा। इसके माध्यम से समाज के सभी वर्गों के लोगों को एकसमान रूप से खेल में भाग लेने और आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।

कर्नाल स्थित पीएम श्री स्कूल (SSS नेलोखरी) का “स्पोर्ट्स स्कूल” में रूपांतरण

मानक खेल अवसंरचना एवं आधुनिक उपकरणों की स्थापना के माध्यम से इस स्कूल को एक खेल केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। यहाँ उभरते खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण, कोचिंग और समग्र विकास कार्यक्रम चलाए जाएँगे।

हरियाणा में पेंटाथलॉन अकादमी की स्थापना

हरियाणा पेंटाथलॉन एसोसिएशन, ताऊ देवीलाल केह इंडिया और निदेशालय खेल, हरियाणा के सहयोग से स्थापित होने वाली यह अत्याधुनिक अकादमी भावी पेंटाथलीट्स को प्रशिक्षित व पोषित करेगी। माननीय प्रधानमंत्री जी के विज़न के अनुरूप यह अकादमी हरियाणा को मल्टीस्पोर्ट उत्कृष्टता के प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करने में मदद करेगी।

प्रमुख नेताओं के वक्तव्य

श्री ताहसिन ज़ाहिद, सीईओ, SPEFL

“SPEFL का मानना है कि उन्नत खेल बुनियादी ढाँचे तक पहुँच से न केवल समुदायों में सकारात्मक बदलाव आता है, बल्कि नई पीढ़ी को प्रेरणा भी मिलती है। इन सीएसआर परियोजनाओं के माध्यम से हम सिर्फ खेल सुविधाएँ ही नहीं बल्कि प्रतिभा, अनुशासन और आशा का निर्माण कर रहे हैं। हम एचडीएफसी सीएसआर समेत सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने देश के युवाओं की क्षमता को उजागर करने के हमारे विज़न में सहयोग दिया।”

श्री मोहम्मद आसिफ, सीईओ, प्लान इंटरनेशनल (इंडिया चैप्टर)

“ग्रामीण एवं वंचित समुदायों में खेलों का निवेश बच्चों और युवाओं को सशक्त बनाने का एक सशक्त माध्यम है। यह पहल दिखाती है कि प्लान इंटरनेशनल बच्चों के लिए अनुकूल वातावरण बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे वे जाति, वर्ग या पृष्ठभूमि की परवाह किए बगैर बड़े सपने देख सकें। SPEFL के साथ मिलकर हमारा लक्ष्य है कि प्रत्येक बच्चे को खेल के माध्यम से आगे बढ़ने का अवसर मिले।”

SPEFL के बारे में

स्पोर्ट्स, फिजिकल एजुकेशन, फिटनेस और लेज़र स्किल्स काउंसिल (SPEFL) भारत में खेल और फिटनेस के मानकों को बेहतर बनाने हेतु कौशल विकास, उन्नत प्रशिक्षण कार्यक्रमों एवं रणनीतिक सहयोग पर कार्य करता है। SPEFL का लक्ष्य है एक मज़बूत खेल परिवेश का निर्माण करना, ताकि बुनियादी ढाँचे और विशेषज्ञता के बीच की खाई को पाटकर सभी स्तरों के खिलाड़ियों को सशक्त बनाया जा सके।

प्लान इंटरनेशनल (इंडिया चैप्टर) के बारे में

प्लान इंटरनेशनल (इंडिया चैप्टर) एक वैश्विक संस्था का हिस्सा है जो बच्चों के अधिकारों और लड़कियों की समानता को आगे बढ़ाती है। शिक्षा, स्वास्थ्य और संरक्षण पर ध्यान केंद्रित करके यह संगठन यह सुनिश्चित करता है कि सभी बच्चे और युवा, विशेषकर वंचित समुदायों के बच्चे, अपनी पूरी क्षमता तक पहुँच सकें।

]]>
भारतीय फिल्म “मेटा: द डैजलिंग गर्ल” को कान्स वर्ल्ड फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्सपेरिमेंटल फिल्म श्रेणी में पुरस्कार https://themorning.in/film-meta-the-dazzling-girl-wins-category-award-for-best-experimental-film-at-cannes-world-film-festival/ Thu, 28 Nov 2024 07:13:06 +0000 https://themorning.in/?p=2562 मुंबई, 28 नवंबर 2024: भारतीय सिनेमा ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। मेटा: द डैजलिंग गर्ल ने कान्स वर्ल्ड फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ प्रयोगात्मक फिल्म (बेस्ट एक्सपेरिमेंटल फिल्म) का प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतकर देश और सिनेमा जगत को गर्वित किया है।

यह क्रांतिकारी फिल्म तिलोक कोठारी द्वारा एंजॉयमैक्स ओटीटी प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले निर्मित की गई है और इसे त्रिशा स्टूडियोज लिमिटेड और शालिमार प्रोडक्शंस लिमिटेड के सहयोग से प्रस्तुत किया गया है। फिल्म का निर्देशन प्रसांद मामुल जी ने किया है।

मेटा: द डैजलिंग गर्ल ने कहानी कहने की परिभाषा को बदलते हुए दुनिया की पहली चेहराविहीन, संवादहीन और सीमाहीन फिल्म के रूप में सिनेमा में नया अध्याय लिखा है। यह फिल्म भाषाई और सांस्कृतिक सीमाओं को पार करते हुए एक सार्वभौमिक संदेश देती है। इसकी अनोखी अवधारणा और वैश्विक अपील ने इसे जयपुर फिल्म फेस्टिवल में शीर्ष तीन फिल्मों में स्थान दिलाया है।

“हम खुशी और गर्व से अभिभूत हैं,” निर्देशक प्रसांद मामुल जी ने कहा। “यह पुरस्कार हमारी टीम के अथक प्रयासों और कहानी कहने के नए आयाम तलाशने के जुनून का प्रमाण है।”

फिल्म को अगले साल ऑस्कर में नामांकन के लिए भेजने की योजना है। साथ ही, इसका वैश्विक प्रदर्शन भी तय किया गया है, जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेगा और भारतीय व अंतरराष्ट्रीय सिनेमा के मानकों को एक नया आयाम देगा।

यह उपलब्धि सिनेमा की दुनिया में एक नई शुरुआत का संकेत है, जहां मेटा अपनी प्रेरक दृष्टि से फिल्म उद्योग की सीमाओं को चुनौती देने के लिए तैयार है।

]]>
विकसित दिल्ली ही बनेगी विकसित भारत का आधार। https://themorning.in/vikshit-delhi-banegi-bharat/ Mon, 30 Sep 2024 15:55:47 +0000 https://themorning.in/?p=2387 ‘ राजनितिक तरकस’ ने नई दिल्ली कांस्टीट्यूशन क्लब से आरंभ किया विकसित दिल्ली अभियान

राजनीतिक तरकस ‘ और लोक भागीदारी मंच के संयुक्त तत्वावधान में आज विकसित दिल्ली आभियान का उद्घोष किया गया। दिल्ली स्थित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के स्पीकर हॉल में आयोजित एक विराट कार्यक्रम में देश और दिल्ली के अनेक सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार बंधु, उद्योगपति, तकनीकी विशेषज्ञ, बौद्धिक वर्ग सहित प्रमुख हस्तियों ने दिल्ली को विकसित बनाने का संकल्प लिया। सभी जानते हैं कि भारत की राजधानी दिल्ली को विकसित किए बिना विकसित भारत का लक्ष्य असम्भव है। इसलिए सभागार में उपस्थित सभी लोगों ने जयघोष के साथ जितेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में भागीदारी करने का वचन दिया। जितेंद्र तिवारी ने भी जन आकांक्षाओं के अनुरूप घोषणा करते हुए बताया कि विगत डेढ़ दशक से भी अधिक समय मे उन्होंने मीडिया सहित सामाजिक, सांस्कृतिक, व्यवसायिक,राजनीतिक, धार्मिक क्षेत्रों में सज्जनशक्तियों का एक बड़ा प्रभावशाली नेटवर्क संगठित किया है जो देश समाज, मानवता और विश्व कल्याण जैसे बड़े उद्देश्यों के लिए एक प्रारम्भिक इकोसिस्टम खड़ा करने में पूर्ण रूप से सक्षम है। उन्होंने कहा कि दिल्लीवासियों के सम्पूर्ण विकास और खुशियों के लिए हम विकसित दिल्ली अभियान अपनी इसी क्षमता और आवश्यकता के लिए प्रारम्भ कर रहे हैं। जितेन्द्र तिवारी ने बड़े और तत्काल बदलाव के लिए सभी से एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने विकसित दिल्ली अभियान के लिए अपने सेवा संस्मरणों का एक एककर उल्लेख किया।

• स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करता हुआ गैर राजनीतिक राष्ट्रीय राष्ट्रवादी संगठन मिशन वंदे मातरम् फाउंडेशन की स्थापना

देश की राजधानी दिल्ली में भारत माता के लाल वीर क्रांतिकारी योद्धाओं वीरांगनाओं का
भव्य म्यूजियम बनवाने में प्रभावी भूमिका

• विद्यालयों, विश्वविद्यालयों, सरकारी गैर सरकारी संस्थानों निजी प्राधिकरणों में डायलॉग कॉन्क्लेव, सेमिनार, ड्राइंग कंपटीशन योग शिविर के सफल आयोजन।

27 फरवरी 2022 को आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित करते हुए स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा वाले ऐतिहासिक 75 चांदी के सिक्के जारी करने ।

राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षाविद न्यापविद चिकित्सक पत्रकार कवियों प्रशासनिक
अधिकारियों बुद्धिजीवीयो एवं, सामाजिक नीति, राजनैतिक रणनीति, अर्थनीति, सैन्यनीति, प्रौद्योगिकी और संस्कृति संस्थाओं के साथ समन्वय।

• सामाजिक कार्यों में प्रभावी नेतृत्व के लिए स्वामी विवेकानंद चेज मेकर अवार्ड से सम्मानित।.

• देश के सर्वश्रेष्ठ सम्मान स्वराज रक्षक सम्मान से युवा समाजसेवी उद्यमियों को प्रोत्साहित करना राष्ट्रीय स्तर की पहचान प्रदान करना।

• नवीन भारत का नवीन इतिहास संकलित करने और गढ़ने के रूप में स्वराज के रक्षक अनकहे राष्ट्रनायक और उनकी कहानियों की स्मारिका निर्माण करना।

• विभिन्न मामलों के संबंधों में पीएमओ, एचएमओ वा अन्य मंत्रालय के साथ सामाजिक हितों के लिए सीधा जुड़े होना।
देश के नाम शत-प्रतिशत मतदान (मतदाता जागरूकता) अभियान का सफल नेतृत्व करना

उन्होंने स्पष्ट किया कि ये सब सफलताएं उनका पायलट प्रोजेक्ट रही है और अब समग्र रूप से पूरी रणनीति, प्रक्रिया, संगठन, योजना के अनुसार वे विकसित दिल्ली के लिए कमर कस चुके हैं। उन्होंने विकसित दिल्ली के महाभियान हेतु इस पहले पड़ाव को उम्मीदों से बड़ा, अत्यंत सफल, ऊर्जादायक और ठोस आधार वाला बताते हुए हर्ष प्रकट किया।

कार्यक्रम में दर्जनों प्रतिभाशाली व्यक्तित्वों को अपने अपने क्षैत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए राजनीतिक तरकस द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक और राजनीतिक तरकस अख़बार के प्रधान संपादक जितेंद्र तिवारी ने विकसित दिल्ली अभियान की कार्ययोजना पर विस्तार से जानकारी दी और आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का प्रारंभ बेटी जसमीत के मधुर राष्ट्रभक्ति गीत और संस्कृत श्लोक के गायन से किया गया।

लोक भागीदारी मंच के संचालक श्री सुसज्जित कुमार ने विकसित दिल्ली अभियान का एक शोध आधारित, प्रमाणिक, संवैधानिक, व्यवहारिक रोड़ मैप प्रस्तुत किया। संयुक्त राष्ट्र संघ के 17वें सतत विकास लक्ष्य को जमीनी स्तर पर समग्र जनभागीदारी द्वारा क्रियान्वित करने का यह विश्व का सर्वश्रेष्ठ मॉडल है। भारत की वर्तमान 16वीं जनगणना की थीम जनगणना से जनकल्याण को ठोस आयाम देते हुए सुसज्जित कुमार ने अनेक पायलट प्रोजेक्ट के उदाहरण प्रस्तुत किये। उन्होंने जोर देकर कहा कि अब विकसित भारत के लिए जनगणना के 150 वर्ष पुराने अप्रचलित, पारंपरिक, हानिकारक तरीको को बदलने का समय है। जाति जनगणना जैसे अनुपयुक्त विषय में उलझे पक्ष विपक्ष को अब आधुनिक, उपयोगी और नवाचारी मॉडल के लिए सोचना चाहिए। IT क्षेत्र में नम्बर एक भारत को अब महागणना के आधुनिक और भविष्य के सिस्टम को अपनाना चाहिए। सुसज्जित कुमार ने दावा किया कि लोक भागीदारी मंच के पास ऐसे अनेक विषयों में महारथ हासिल है जिनसे बहुत कम समय मे दिल्ली, देश और दुनिया के कल्याण हेतु बहुत कुछ किया जा सकता है।

लोक भागीदारी मंच के इस महत्वपूर्ण, अति महत्वाकांक्षी और लोकहितकारी आयाम को सबसे पहले राजनीतिक तरकस समाचार पत्र के मुख्य संपादक श्री जितेंद्र तिवारी ने समझकर इसे दिल्ली से शुरुआत करने का निर्णय लिया है। जितेंद्र जी के संयोजन में विकसित दिल्ली अभियान की एक बहुत बड़ी टीम का गठन इस कार्यक्रम में किया गया। विकसित भारत हेतु सरकार के साथ साथ समाज द्वारा इस दिशा में भागीदारी करने का यह एक क्रांतिकारी कदम है। अपने जोशीले और शौर्यपूर्ण अंदाज में जितेंद्र तिवारी जी ने विकसित दिल्ली का संकल्प करते हुए कहा कि जब हमारे पास आर्थिक, सामाजिक, बौद्धिक क्षेत्र की पर्याप्त भागीदारी है और सरकारों का भी दिल्ली को विकसित बनाने का पूरा प्रयास हो रहा है तो अब इस स्वर्णिम समय मे हम यह संकल्प को सिद्ध करके ही रहेंगे।

कार्यक्रम में अयोजित विचार सत्र की अध्यक्षता करते हुए शिक्षाविद प्रो. आर. के. खांडल ने कहा कि किसी भी नगर अथवा राष्ट्र की उन्नति उसके भौतिक वैभव से नहीं बल्कि वहां रहने वाले समाज की संस्कृति और संस्कारों से आँकी जाती है। उन्होंने कहा कि समाज और संस्कृति की उन्नति किए बिना विकसित होने का सपना साकार नहीं होगा। उन्होंने दिल्ली में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए ज्यादा से ज्यादा भारतीय देव वृक्ष पीपल, बरगद, आम, जामुन जैसे पेड़ों को लगाने पर जोर दिया।

वरिष्ठ पत्रकार श्री उमेश चतुर्वेदी ने बताया कि आज़ादी के समय दिल्ली की कुल आबादी मात्र 6 लाख थी जो वर्तमान में 3 करोड़ 30 लाख से ज्यादा हो गई है ग्लोबल सिटी इंडेक्स में दिल्ली की रैंकिंग दुनियां के शहरों में 350 वें नम्बर पर है जो बहुत ही चिंता जनक है। उन्होंने दिल्ली को विकसित बनाने के साथ भारत के गांवों से हो रहे पलायन पर भी चिंता जाहिर की। समग्र विकास की अवधारणा से लोकतंत्र को संरक्षित करने के लिए उन्होंने अनेक बहुमूल्य सुझाव दिए।

व्यापारियों के संगठन के प्रतिनिधि डॉ. गौरव गुप्ता ने कहा कि विकसित दिल्ली के निर्माण के लिए व्यापारी वर्ग के प्रति सरकारी विभागों को सकारात्मक सोच रखना होगा। उन्होंने विकसित दिल्ली की बडी सोच को मिल जुलकर पूरा करने का संकल्प दोहराया।

सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. उर्वशी मित्तल ने प्लास्टिक फ्री जीवन शैली अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने सभी से अपना स्टील की पानी बोतल साथ ले चलने का आग्रह किया। उन्होंने कूड़ा निस्तारण के वैज्ञानिक और आदर्श तरीके अपनाने पर भी प्रकाश डाला।

सुप्रसिद्ध प्राकृतिक चिकित्सक डॉ. नरेश… ने भी पर्यावरण और स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा जैसी भारतीय पद्धति को अपनाने हेतु स्वस्थ जीवन का मंत्र दिया। उन्होंने बताया कि विकसित समाज के लिए स्वस्थ मनुष्य का होना अनिवार्य शर्त है।

एयरपोर्ट अथॉरिटी के सदस्य और समाज सेवी डॉ. कमल सेठिया ने विकसित दिल्ली अभियान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई और दिल्ली को प्रदूषण मुक्त कराने के लिए प्रयत्न करने पर जोर दिया।

सुप्रसिद्ध अधिवक्ता श्री राजीव कुमार रंजन ने दिल्ली को विकसित बनाने के लिए केंद्र शासित प्रदेश बनाने की अवधारणा पर बल दिया। उन्होंने विशेषकर सांस्कृतिक टूरिज्म को बढ़ावा देने पर बल दिया। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों के विवादों से दिल्ली के विकास पर नकारात्मक असर की बात भी कही।

नारी शक्ति की प्रतिनिधि श्रीमती पूनम कालरा ने दिल्ली में पर्यावरण संरक्षण की जरूरत, ओल्ड एज होम की बुरी स्थिति और सड़को पर बाल भिक्षा की समस्या की तरफ सभागार का ध्यान आकर्षित किया।

समाजसेवी अनुज अग्रवाल ने वर्तमान दिल्ली की व्यस्थागत कमियों की ओर ध्यान इंगित करते हुए कहा कि गर्मी, सर्दी और बरसात तीनो दिल्ली के लिए विभीषिका बनकर आते हैं। कहीं न कहीं सरकार के साथ हम सभी लोग भी जिम्मेदार हैं। उन्होंने विभिन्न सरकारों द्वारा फ्री फ्री का खेल खेलने से सरकारी विभागों में आर्थिक अराजकता बढ़ने की बात कही ।

योग प्रशिक्षिका सुश्री एकता सिब्बल ने योग को जीवन में शामिल करने पर बल दिया और कहा कि हमारी सांसे जीवन की सबसे महत्वपूर्ण सम्पत्ति है, इसलिए सांसों के प्राणायाम करके जीवन को स्वास्थ बनाया जा सकता है। इस पर सभी को गंभीर होने की जरूरत है।

मथुरा से लोक भागीदारी मंच की सह संचालक व शोध छात्रा सुश्री शिवानी चौधरी और बल्देवगढ़ गाँव मे संचालित देश के पहले राष्ट्र निर्माण केंद्र के अध्यक्ष डॉ राजकुमार जी ने अपनी टीम के सदस्यों हेमा चौधरी, पवन तूफानी, नव्या, भूपेंद्र चौधरी, आकाश चौधरी का परिचय कराया। उन्होंने संकेत दिया कि ब्रजभूमि से राष्ट्र प्रतिष्ठा द्वारा एक वर्ष में विकसित भारत के लिए 16 सूत्र स्थापना समारोह की तैयारी अपने अंतिम चरण में है। इसके बाद दिल्ली और पूरे देश मे विकसित भारत अभियान को राकेट की रफ्तार से गति दी जाएगी।

कार्यक्रम में आए आगंतुकों खासकर सामाजिक गतिविधियों में संलिप्त समानित अतिथि:

अशोक चौहान
पूर्व विधायक अंबेडकर नगर (दक्षिण दिल्ली)

मयंक मधुर
राजनीतिज्ञ और सामाजिक कार्यकर्ता

*डॉ. अंशुमान सिंह*
अध्यक्ष, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार स्टार्टअप और उद्यमी संघ (आईबीएसईए)

प्रशांत शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार
राजस्थानी अकादमी दिल्ली के युवा अध्यक्ष

ब्रज बाबू
अध्यक्ष, वैश्विक युवा शांति समिति

सुश्री शिवानी चौधरी
संस्थापक और सीईओ, शिवानी सिनर्जी लाइब्रेरी;

सुश्री नीलम रावलानी सह निदेशक, लोक भागीदारी मंच

डॉ. राजकुमार अध्यक्ष, राष्ट्र निर्माण केंद्र, बल्देवगढ़, मथुरा प्राकृतिक चिकित्सक, वृंदा नेचुरल हॉस्पिटल, वृन्दावन महासचिव, अखिल भारतीय मानव सेवा संघ, मथुरा

मोनिका यादव सह-संस्थापक और सीईओ-स्टीम वर्सिटी टीना पुरी, सामाजिक कार्यकर्ता

बीना शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता

विकसित दिल्ली के योद्धा के रुप में
प्रो (डॉ) जसपाली चौहान,
के. डी. पाठक
डॉ संजीव कुमार वर्मा
यशवंत राज
बीर सिंह
.धर्मेंद्र पांडे
मुकेश शर्मा ,
डॉ सोनाली खत्री
सरदार बलविंदर सिंह
भगवत सिंह
दीपक कुमार मिश्रा
उमा शर्मा
को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का कुशल प्रबंधन राजनीतिक तरकस साप्ताहिक के प्रबंध संपादक राजेश तिवारी और तरकस डिजिटल की सब-एडिटर शुचि तिवारी ने किया।

]]>
सपनों का घर लटका अधर में: 480 होम बायर्स की न्याय की पुकार https://themorning.in/dream-home-hanging-in-balance-480-home-buyers-cry-for-justice/ Mon, 30 Sep 2024 13:24:26 +0000 https://themorning.in/?p=2380 मुम्बई :- देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई से एक बेहद हैरान कर देने वाली ख़बर निकलकर आ रही है । यहां पर एक बेहद बड़ी रकम की धोखाघड़ी सहित 480 लोगों से रकम लेकर भी उन्हें 14 साल से मकान के लिए दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर कर दिया गया है , लेकिन उन्हें अपने सपनों का घर नहीं मिल पाया है । दरअसल में मुम्बई के मीरा रोड स्थित आरएनए कॉर्प बिल्डर के प्रोजेक्ट में सन 2010 में ही टेलीविजन की दुनिया के मशहूर अभिनेता सुरेंद्र पाल सिंह, फ़िल्म निर्देशक विनोद तिवारी सहित दिन रात काम करके एक एक पैसा इकट्ठा कर 480 लोगों ने अपनी गाढ़ी कमाई लगाकर फ्लैट / रूम लेने का सपना सँजोया था। लगभग 90 प्रतिशत पेमेंट कर देने के बाद भी अभी 14 साल बाद तक पजेशन नहीं मिल पाया , बल्कि इस प्रोजेक्ट पर तो देश के सर्वोच्च न्यायालय ने 2021 में ब्रेक भी लगा दिया और तब से ही इन 480 होम बायर्स का सपना और सपनों का घर अधर में लटक गया है। इनमें से कई लोगों ने बैंक से लोन लेकर इस बिल्डिंग में घर खरीदने का सपना पाला था लेकिन वो अब या तो इस दुनिया मे ही नहीं रहे या फिर अभी भी अपने रिटायरमेंट की रकम से या फिर सैलरी से बैंक का लोन और अपने किराए के मकान का किराया भर कर आहें भर रहे हैं । इतने बड़े रकम के गवाँ देने के बाद और नाउम्मीदी में लंबे समय तक रहने की ऐसी दुखद स्थिति में कुछ लोगों का मानसिक संतुलन तक गड़बड़ा गया है । अब उन लोगों को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस, और देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से ही उम्मीद है ।

एक प्रेस वार्ता में उपस्थित इन 480 होम बायर्स के साथ मीटिंग करने के बाद अभिनेता सुरेंद्र पाल सिंह ने कहा की आज भी वे एक कमरे के मकान में रहने को मजबूर हैं। आज से 14 साल पहले ही उन्होंने 60-70 लाख रुपये इस प्रोजेक्ट में लगाकर सपनों के घर में परिवार के साथ मुम्बई में बसने का सपना पाला था, लेकिन समय के साथ वो उम्मीदें भी अब टूट गईं और बच्चे भी अब तो साथ छोड़कर दूसरी जगह चले गए क्योंकि उनके सपनों का घर उन्हें नहीं मिल पाया । सुरेंद्र पाल सिंह भावुक होकर कहते हैं कि हम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 480 होम बायर्स हैं क्योंकि उन्होंने अपने सम्बोधन में हर समय पूरे देश के 140 करोड़ देशवासियों की ही बात किया है। अब वो ही हमारे सपनो के इस घर को वापस दिलाने में हमारी मदद कर सकते हैं । क्योंकि जिस बिल्डिंग में हमने पैसा लगाया है वो लगभग 90 % तक बनकर पूरी भी हो चुकी है लेकिन इसका मालिक अनुभव अग्रवाल इसी प्रोजेक्ट का 538 करोड़ रुपया अपनी दूसरी कम्पनियों में लगा चुका है । वो इस बिल्डिंग को अब अधूरा छोड़कर इसे डिफाल्टर घोषित कर विदेश भागने के चक्कर मे एकबार हवाईअड्डे से पकड़ा भी गया है और तभी से इसपर सुप्रीम कोर्ट ने भी स्टे लगा दिया है । हमारा अनुरोध अब प्रधानमंत्री जी से यही है कि हम उम्र के चौथे पड़ाव में हैं और अब यहां से हमें नाउम्मीद मत करें अन्यथा अब हम जी नहीं पाएंगे ।

दरअसल ये सभी होम बायर्स पिछले 15 वर्षों से अपने घरों के कब्जे का इंतजार कर रहे हैं , ये सभी खरीददार आरएनए कॉर्प को (अनुभव अग्रवाल) सहमत राशि का 90% भुगतान भी कर चुके हैं इसके बावजूद इतना पेमेंट करने वाले खरीदारों को भी ये अनुभव अग्रवाल फ्लैट देने में विफल रहा। इस सम्बंध में दायर एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने 3 साल पहले यथास्थिति का आदेश दिया था और ये सभी होम बायर्स अब उस यथास्थिति को रद्द करने की मांग करते हैं । सर्वोच्च न्यायालय द्वारा यथास्थिति हटाए जाने के आदेश के कारण सीआईआरपी रुकी हुई है।

इन सभी होम बायर्स का मानना है कि अब मामले के लिए नियुक्त आरपी से बिना किसी देरी के इनके घरों के पजेशन को इन खरीददारों को घर सौंपने का आग्रह करते हैं। और आरएनए कॉर्प बिल्डर से देरी के लिए इन सभी पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा की भी मांग करते हैं , क्योंकि हम पिछले 14 वर्षों से हमारे द्वारा सहन की गई मानसिक पीड़ा और वित्तीय कठिनाइयों के लिए यही जिम्मेवार है , इसलिए इस बिल्डर को यह हर्जाना भरना ही चाहिए । यह जानकारी प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने दिया ।

]]>
डॉ आलोक कुमार, ग्लोबल एक्सीलेंस फोरम द्वारा आयोजित कांफ्रेंस में मुख्य अतिथि RSS के वरिष्ठ सदस्य श्री इंद्रेश कुमार जी और सांसद श्री रविंद्र कुमार बहेरा जी भारत सरकार द्वारा इंडियन आइकॉन अवार्ड 2024 से हुए सम्मानित https://themorning.in/dr-alok-kumar-global-forum/ Tue, 24 Sep 2024 08:31:47 +0000 https://themorning.in/?p=2366 पटना, बिहार, भारत- डॉ आलोक कुमार एमडी निश्चेतना एवं गहन चिकित्सा इकाई , इंदिरा हॉस्पिटल, सरिस्ताबाद पटना को वर्ष 2024 के लिए इंडियन आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया . यह पुरस्कार उन्हें ग्लोबल एक्सीलेंस फोरम, नई दिल्ली द्वारा प्रदान किया गया । पुरस्कार समारोह नई दिल्ली के फाइव स्टार Le marridian hotel के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन हॉल में आयोजित किया गया।भारतीय आइकॉन पुरस्कार भारत के उन लोगों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है और समाज के लिए एक प्रेरणा की मिसाल बने है ।डॉ आलोक कुमार , निश्चेतना एवं गहन चिकित्सा इकाई, को यह पुरस्कार सामाजिक कार्य के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जा रहा है। डॉ आलोक कुमार ने अपने कर्तव्य तथा स्वार्थरहित चिकित्सा के माध्यम से समाज के वंचित वर्गों के जीवन में बदलाव लाने का काम किया है। उनके कार्यों ने न केवल लोगों के जीवन को बेहतर बनाया है बल्कि उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल करने में भी मदद की है। डॉ आलोक कुमार को यह पुरस्कार मुख्य अतिथि RSS के वरिष्ठ सदस्य श्री इंद्रेश कुमार जी और सांसद श्री डॉ रविंद्र नारायण बहेरा जी भारत सरकार और अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में प्रदान किया गया।

संस्था फाउंडर राष्ट्रिय अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया की ग्लोबल एक्सीलेंस फोरम एक राष्ट्रीय संगठन है जो विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए काम करता है। यह संगठन हर साल भारतीय आइकॉन पुरस्कार प्रदान करता है ताकि भारत के उन लोगों को सम्मानित किया जा सके जिन्होंने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है और समाज के लिए एक प्रेरणा बन गए हैं आगे कार्यक्रम समन्वयक एवं ग्लोबल एक्सीलेंस फॉरम के राष्ट्रीय चेयरमैन’ नईम तिरमिज़ी जी ने कहा कि सम्मेलन में माननीय प्रेमचंद अग्रवाल जी वित्त कैबिनेट मंत्री नगरीय विकास एवं आवास विधायी एवं संसदीय कार्य पुनर्गठन एवं जनगणना उत्तराखंड सरकार, माननीय इंद्रेश कुमार जी आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक), माननीय डॉ.रवींद्र नारायण बेहरा (मेंबर ऑफ पार्लियामेंट),माननीय संदीप मारवाह जी (वीसी आफ़्ट यूनिवर्सिटी और फाउंडर नोएडा फ़िल्म सीटी), माननीय श्याम जाजू (पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा) के द्वारा दीप प्रज्वलित कर के उद्घाटन किया गया।

पैनल में उपस्थित शिक्षाविदों, उद्योगपतियों, राजनेताओं और अन्य क्षेत्रों के प्रमुख प्रतिभाओं डॉ. संजीब पटजोशी (आईपीएस , डीजीपी महानिदेशक राज्य मानवाधिकार आयोग, केरल सरकार), माननीय अशोक कुमार, (हरियाणा खेल विश्वविद्यालय के कुलपति, पूर्व उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक डीजीपी), माननीय डॉ ओम प्रकाश बैरवा (आईएएसआयुक्त कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर) कुलदीप सिंह ठाकुर कमिश्नर, शंकरलाल मेनारिया(DG) रिटायर्ड,वी. एस. मौर्य जेल अधीक्षक डॉ,माननीय संजय गुप्ता अतिरिक्त अधीक्षक जेल- तिहाड़ जेल, माननीय डॉ. टी. एन. सुरेश कुमार वरिष्ठ अंतरिक्ष वैज्ञानिक- अंतरिक्ष विभाग इसरो , टी.एस. क्लेर अध्यक्ष (फोर्टिस हार्ट एंड वैस्कुलर इंस्टीट्यूट) फोर्टिस मेमोरियल,अनुसंधान संस्थान, गुरुग्राम फोर्टिस अस्पताल, डॉ. विनय कपूर मेहरा कुलपति- डॉ. भीम राव रामी अम्बेडकर विश्वविद्यालय, सोनीपत ,डॉ. टी सी ए अनंत सदस्य यूपीएससी, राकेश वर्मा संयुक्त आयुक्त- वित्त मंत्रालय, नई दिल्ली ,इंद्रजीत जी एमएसएमई-सीसीआईआई नई दिल्ली ,ऋचा वशिष्ठ सदस्य रेलवे- सलाहकार समिति ,भारत सरकार मयंक दत्ता सीईओ, ऑडी दिल्ली साउथ प्रो.नील मणि प्रसाद वर्मा प्रोफेसर एवं कुलपति-बीबीए विश्वविद्यालय लखनऊ, डॉ. रोहित सक्सैना नेता-भारतीय जनता पार्टी, पूर्व. ग्रुप सीईओ-न्यूज़ डब्ल्यू,डॉ कार्तिक रमेश उत्कृष्ट राष्ट्रीय अनुसंधान और शैक्षणिक योगदान,डॉ. सी.एस. हिरेमथ स्वास्थ्य सेवा में उत्कृष्ट निस्वार्थ मानवीय सेवा,इंडियन एसोसिएशन ऑफ कार्डियोवास्कुलर थोरेसिक सर्जन सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिक और अनुसंधान संगठन ,डॉ अभिषेक भंडारी,कोर टीम के सदस्य,सीए डॉ फेनिल शाह, हरिचरण जी, प्रवीण शर्मा जी, समीन हसन जी, डॉ पूजा गुप्ता, नयन प्रकाश गांधी ,ललित जी आदि अनेको गणमान्य शामिल हुए.[आपका नाम ] के चयन और. सम्मानित होने पर सभी अतिथियों ने बधाइयाँ दी और अग्रिम भविष्य हेतु शुभकामनाये दी .

]]>
अभिवक्ता डॉ शिबाब्रता भौमिक ग्लोबल एक्सीलेंस फोरम द्वारा आयोजित कांफ्रेंस में मुख्य अतिथि RSS के वरिष्ठ सदस्य श्री इंद्रेश कुमार जी और सांसद श्री रविंद्र कुमार बहेरा जी भारत सरकार द्वारा इंडियन आइकॉन अवार्ड 2024 में राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया। https://themorning.in/global-press-confrence-rss/ Tue, 24 Sep 2024 08:19:46 +0000 https://themorning.in/?p=2363 नोएडा, गौतम बुद्ध नगर, भारतअभिवक्ता डॉ शिबाब्रता भौमिक , [ QLEGAL LAW OFFICES ], को वर्ष 2024 के लिए इंडियन आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया . यह पुरस्कार उन्हें ग्लोबल एक्सीलेंस फोरम, नई दिल्ली द्वारा प्रदान किया गया । पुरस्कार समारोह नई दिल्ली के फाइव स्टार Le marridian hotel के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन हॉल में आयोजित किया गया।भारतीय आइकॉन पुरस्कार भारत के उन लोगों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है और समाज के लिए एक प्रेरणा की मिसाल बने है । [आपका नाम] को यह पुरस्कार सामाजिक कार्य के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जा रहा है। [आपका नाम] ने [आपके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों का विवरण] के माध्यम से समाज के वंचित वर्गों के जीवन में बदलाव लाने का काम किया है। उनके कार्यों ने न केवल लोगों के जीवन को बेहतर बनाया है बल्कि उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल करने में भी मदद की है।

[आपका नाम] को यह पुरस्कार मुख्य अतिथि RSS के वरिष्ठ सदस्य श्री इंद्रेश कुमार जी और सांसद श्री डॉ रविंद्र नारायण बहेरा जी भारत सरकार और अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में प्रदान किया गया। संस्था फाउंडर राष्ट्रिय अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया की ग्लोबल एक्सीलेंस फोरम एक राष्ट्रीय संगठन है जो विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए काम करता है। यह संगठन हर साल भारतीय आइकॉन पुरस्कार प्रदान करता है ताकि भारत के उन लोगों को सम्मानित किया जा सके जिन्होंने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है और समाज के लिए एक प्रेरणा बन गए हैं आगे कार्यक्रम समन्वयक एवं ग्लोबल एक्सीलेंस फॉरम के राष्ट्रीय चेयरमैन’ नईम तिरमिज़ी जी ने कहा कि सम्मेलन में माननीय प्रेमचंद अग्रवाल जी वित्त कैबिनेट मंत्री नगरीय विकास एवं आवास विधायी एवं संसदीय कार्य पुनर्गठन एवं जनगणना उत्तराखंड सरकार, माननीय इंद्रेश कुमार जी आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक), माननीय डॉ.रवींद्र नारायण बेहरा (मेंबर ऑफ पार्लियामेंट),माननीय संदीप मारवाह जी (वीसी आफ़्ट यूनिवर्सिटी और फाउंडर नोएडा फ़िल्म सीटी), माननीय श्याम जाजू (पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा) के द्वारा दीप प्रज्वलित कर के उद्घाटन किया गया। पैनल में उपस्थित शिक्षाविदों, उद्योगपतियों, राजनेताओं और अन्य क्षेत्रों के प्रमुख प्रतिभाओं डॉ. संजीब पटजोशी (आईपीएस , डीजीपी महानिदेशक राज्य मानवाधिकार आयोग, केरल सरकार), माननीय अशोक कुमार, (हरियाणा खेल विश्वविद्यालय के कुलपति, पूर्व उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक डीजीपी), माननीय डॉ ओम प्रकाश बैरवा (आईएएसआयुक्त कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर) कुलदीप सिंह ठाकुर कमिश्नर, शंकरलाल मेनारिया(DG) रिटायर्ड,वी. एस. मौर्य जेल अधीक्षक डॉ,माननीय संजय गुप्ता अतिरिक्त अधीक्षक जेल- तिहाड़ जेल, माननीय डॉ. टी. एन. सुरेश कुमार वरिष्ठ अंतरिक्ष वैज्ञानिक- अंतरिक्ष विभाग इसरो , टी.एस. क्लेर अध्यक्ष (फोर्टिस हार्ट एंड वैस्कुलर इंस्टीट्यूट) फोर्टिस मेमोरियल,अनुसंधान संस्थान, गुरुग्राम फोर्टिस अस्पताल, डॉ. विनय कपूर मेहरा कुलपति- डॉ. भीम राव रामी अम्बेडकर विश्वविद्यालय, सोनीपत ,डॉ. टी सी ए अनंत सदस्य यूपीएससी, राकेश वर्मा संयुक्त आयुक्त- वित्त मंत्रालय, नई दिल्ली ,इंद्रजीत जी एमएसएमई-सीसीआईआई नई दिल्ली ,ऋचा वशिष्ठ सदस्य रेलवे- सलाहकार समिति ,भारत सरकार मयंक दत्ता सीईओ, ऑडी दिल्ली साउथ प्रो.नील मणि प्रसाद वर्मा प्रोफेसर एवं कुलपति-बीबीए विश्वविद्यालय लखनऊ, डॉ. रोहित सक्सैना नेता-भारतीय जनता पार्टी, पूर्व. ग्रुप सीईओ-न्यूज़ डब्ल्यू,डॉ कार्तिक रमेश उत्कृष्ट राष्ट्रीय अनुसंधान और शैक्षणिक योगदान,डॉ. सी.एस. हिरेमथ स्वास्थ्य सेवा में उत्कृष्ट निस्वार्थ मानवीय सेवा,इंडियन एसोसिएशन ऑफ कार्डियोवास्कुलर थोरेसिक सर्जन सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिक और अनुसंधान संगठन ,डॉ अभिषेक भंडारी,कोर टीम के सदस्य,सीए डॉ फेनिल शाह, हरिचरण जी, प्रवीण शर्मा जी, समीन हसन जी, डॉ पूजा गुप्ता, नयन प्रकाश गांधी ,ललित जी आदि अनेको गणमान्य शामिल हुए.[आपका नाम ] के चयन और. सम्मानित होने पर सभी अतिथियों ने बधाइयाँ दी और अग्रिम भविष्य हेतु शुभकामनाये दी .

]]>
25 सितम्बर से शुरू होगी आम्रपाली दुबे की फ़िल्म “मातृ देवो भवः” की शूटिंग https://themorning.in/shooting-of-amrapali-dubeys-film-maatri-devo-bhava-will-start-from-25th-september/ Sun, 22 Sep 2024 05:31:30 +0000 https://themorning.in/?p=2350 मुंबई – भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे सफल और सुपरहिट अभिनेत्री आम्रपाली दुबे की नई फिल्म “मातृ देवो भवः” का मुहूर्त आज मुंबई में धूमधाम से संपन्न हुआ। इस फिल्म की शूटिंग 25 सितंबर से उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में शुरू होगी।

फिल्म में आम्रपाली दुबे मुख्य भूमिका निभाएंगी। मुहूर्त के मौके पर निर्देशक मछिंद्र चाटे ने कहा कि “मातृ देवो भवः” एक बेहद खूबसूरत फिल्म होगी, जो परिवार के भीतर विभिन्न विचारधाराओं वाले लोगों के आपसी तालमेल और संघर्ष को दर्शाएगी। फिल्म में रिश्तों के उतार-चढ़ाव और उनकी गहराई को दिखाया जाएगा।

इस फिल्म में मां की ममता को प्रमुखता से उभारा जाएगा, जिसमें यह दिखाया जाएगा कि किस तरह एक मां अपने सपनों का त्याग करके भी अपने बच्चों की खुशी के लिए हर कठिनाई का सामना करती है। फिल्म में इमोशन, रोमांच और भरपूर मनोरंजन का मिश्रण दर्शकों को देखने को मिलेगा। आजकल की टिपिकल फिल्मों से हटकर यह फिल्म एक नई पहचान स्थापित करेगी और इसे मातृशक्ति पर आधारित एक अलग प्रयोग के रूप में देखा जाएगा।

फिल्म के निर्माता-निर्देशक मछिंद्र चाटे ने “मातृ देवो भवः” के लिए एक अनूठी कहानी चुनी है, जिसे लेखक सभा वर्मा ने लिखा है। यह कहानी प्यार, संस्कार, जिम्मेदारी और इमोशन का अनोखा मिश्रण है, जो दर्शकों के लिए सरप्राइजिंग एलिमेंट साबित होगी। यह फिल्म पारंपरिक पारिवारिक संघर्षों से हटकर मां की ममता की अतुल्य कहानी प्रस्तुत करेगी।

देवयानी मूवीज के बैनर तले बन रही इस फिल्म में संगीतकार साजन मिश्रा ने संगीत दिया है, और छायांकन का जिम्मा फिरोज खान पर है। फिल्म के एक्शन दृश्यों को फाइट मास्टर हीरा यादव द्वारा निर्देशित किया जाएगा, जबकि नृत्य निर्देशन आकाश सेठी करेंगे। प्रोडक्शन हेड सागर शेलखे हैं।

फिल्म “मातृ देवो भवः” में आम्रपाली दुबे के साथ डॉ. महेश कुमार, मनोज टाइगर, संजय पांडेय, लोटा तिवारी, देव सिंह, अनूप अरोड़ा, स्वीटी सिंह राजपूत, रम्भा साहनी, और बबलू खान नजर आएंगे।

]]>
श्री सच्चियाय (ओसियां) माता मंदिर दिल्ली के प्रथम वर्ष के उपलक्ष्य में विशाल भजन संध्या व चुनड़ी महोत्सव https://themorning.in/huge-bhajan-sandhya-and-chunadi-festival-on-the-occasion-of-the-first-anniversary-of-shri-sachchiayi-osian-mata-mandir-delhi/ Sun, 22 Sep 2024 05:31:30 +0000 https://themorning.in/?p=2352 12 जनवरी 2025 भजन संध्या व 13 जनवरी 2025 शोभा यात्रा, चुनड़ी महोत्सव , भजन कीर्तन

श्री सच्चियाय (ओसियां) माता मंदिर दिल्ली के प्रथम वर्ष के उपलक्ष्य में विशाल भजन संध्या व चुनड़ी महोत्सव ★★ दिनांक 12 जनवरी 2025 भजन संध्या व 13 जनवरी 2025 शोभा यात्रा, चुनड़ी महोत्सव , भजन कीर्तन सुबह 9 बजे से ★★ स्थान 7/21,नंगली पूना,जी. टी. करनाल रोड,दिल्ली 110036 ★★

भजन गायिका आशा वैष्णव एंड पार्टी अहमदाबाद ★★

निवेदक : श्री सच्चियाय (ओसियां) माता भक्त मण्डल दिल्ली श्री छत्र सिंह बैद (अध्यक्ष),श्री नरपत सिंह नाहटा( कार्यकारी अध्यक्ष), श्री अरविंद बैद (मंत्री), श्री जितेन्द्र बांठिया (कोषाध्यक्ष), श्री प्रदीप संचेती (कार्यक्रम संयोजक)श्री कमल सेठिया जैन (मीडिया प्रभारी )

]]>
OTT प्लेटफॉर्म पर पृथ्वीराज की ‘जेम्स एंड ऐलिस’ हिंदी में जमकर धूम मचा रही है! https://themorning.in/prithvirajs-james-and-alice-in-hindi-is-making-a-splash-on-the-ott-platform/ Sat, 21 Sep 2024 17:39:55 +0000 https://themorning.in/?p=2347 मास्क टीवी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इन दिनों दक्षिण भारतीय सुपरहिट फिल्म ‘जेम्स एंड ऐलिस’ का हिंदी वर्जन धमाल मचा रहा है। स्ट्रीमिंग के साथ ही यह मलयालम फिल्म शानदार प्रदर्शन कर रही है और दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया प्राप्त कर रही है। इस फिल्म में प्रमुख भूमिका निभा रहे पृथ्वीराज सुकुमारन, न केवल दक्षिण भारत बल्कि पूरे देश के सुपरस्टार हैं। उनकी अभिनय क्षमता को दुनियाभर में फैले प्रशंसक सराहते हैं।

मास्क टीवी ओटीटी की चैनल प्रोड्यूसर मानसी भट्ट ने बताया कि न केवल पृथ्वीराज की ‘जेम्स एंड ऐलिस’ बल्कि सीनियर सुपरस्टार ममूटी की हिट फिल्म ‘टोपिल जोप्पन’ भी हिंदी में प्रसारित की गई है। टैग प्रोडक्शन के प्रोड्यूसर अंजु भट्ट और चिरंजीवी भट्ट द्वारा इस फिल्म का हिंदी रूपांतरण मास्क टीवी पर रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था।

इन दोनों फिल्मों के माध्यम से दर्शक अपने पसंदीदा सुपरस्टार्स की फिल्मों का हिंदी में आनंद ले सकते हैं। ‘जेम्स एंड ऐलिस’ में पृथ्वीराज के साथ वेदिका, सिजॉय वर्गीज़, साई कुमार और कन्नड़ सुपरस्टार पुनीत राजकुमार विशेष भूमिका में नजर आएंगे। सुजीत वासुदेव द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म की सिनेमेटोग्राफी भी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।

वहीं, ‘टोपिल जोप्पन’ में ममूटी के साथ ममता मोहनदास और एंड्रिया जेरेमिया की भूमिकाएं भी सराहनीय रही हैं। जॉनी एंथनी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का संगीत विद्यासागर ने दिया है। टैग प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इन दोनों फिल्मों को दर्शक मास्क टीवी पर खूब देख रहे हैं, और यह स्ट्रीमिंग के बाद ट्रेंड में भी आ गई हैं।

]]>
ज़ारा खान और अल्तमश फरीदी की संयुक्त पहल: गरीब बच्चों की मदद के लिए सराहनीय प्रयास। https://themorning.in/zara-khan-ngo-mom-foundation-altamash-faridi/ Fri, 20 Sep 2024 04:56:25 +0000 https://themorning.in/?p=2335 एक तरफ़ जहाँ इस भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में लोगों के पास अपने रिश्तों और नातों को संभालने तक का वक्त नहीं है, वहीं इस दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने आसपास के ज़रूरतमंद लोगों की मदद के लिए हर संभव प्रयास करते रहते हैं। ये लोग समाज के गरीब तबके को मुख्यधारा में लाने के लिए अपने स्तर से लगातार काम कर रहे हैं। आज हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड और तमिल-तेलुगु सिनेमा की सुपरस्टार अभिनेत्री ज़ारा खान की।

ज़ारा खान बॉलीवुड, तमिल और तेलुगु फ़िल्म इंडस्ट्री में एक सफल अभिनेत्री के तौर पर अपनी पहचान बना चुकी हैं। उन्होंने अपनी अदाकारी से कई सुपरहिट फिल्मों में यादगार भूमिकाएँ निभाई हैं। लेकिन एक बेहतरीन अभिनेत्री होने के साथ-साथ ज़ारा खान एक समर्पित समाज सेविका भी हैं, जो अपने मुनाफे का एक हिस्सा गरीब और ज़रूरतमंद लोगों की सहायता के लिए दान करती रहती हैं। इसी क्रम में, आज ज़ारा खान ने अपने एनजीओ “मॉम फाउंडेशन” के माध्यम से मुम्बई के अंधेरी इलाके की स्लम बस्ती में गरीब बच्चों को मुफ्त स्टेशनरी वितरित की।

ज़ारा खान का कहना है कि समाज के लिए उनका यह योगदान तो बहुत छोटा है, लेकिन वे हमेशा अपने स्तर से मदद करने के लिए तत्पर रहती हैं और इसे करने से उन्हें आत्मिक शांति मिलती है। वे अक्सर अपने जन्मदिन और त्योहारों के अवसर पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती हैं, जिससे वे समाज के प्रति अपने दायित्वों को निभा सकें। आज का यह स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम अंधेरी पश्चिम (मुम्बई) की स्लम बस्ती के बच्चों के लिए आयोजित किया गया, जिसमें बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक अल्तमश फरीदी ने भी मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया।

अल्तमश फरीदी ने इस आयोजन में शामिल होकर कहा कि वह इस प्रकार के नेक काम का हिस्सा बनकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने ज़ारा खान की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह न सिर्फ़ एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं, बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी से निभा रही हैं। फरीदी ने यह भी कहा कि बॉलीवुड में बहुत से लोग पैसा कमाते हैं, लेकिन समाज के लिए निःस्वार्थ सेवा करने वाले लोग बहुत कम होते हैं। उन्होंने ज़ारा खान का धन्यवाद किया कि उन्होंने उन्हें भी इस खुशी का हिस्सा बनने का मौका दिया।

ज़ारा खान का “मॉम फाउंडेशन” एक ऐसी संस्था है जो जरूरतमंदों की सहायता के लिए काम करता है। इस फाउंडेशन का नाम “मॉम” यानी ‘माँ’ रखा गया है, जो अपने बच्चों की हर ज़रूरत पूरी करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। ज़ारा खान का कहना है कि उनका उद्देश्य समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद करना है। फाउंडेशन के तहत वह पढ़ने के इच्छुक लेकिन संसाधनविहीन बच्चों को किताबें, कॉपियाँ, बैग और स्टेशनरी प्रदान करती हैं। इसके अलावा, वह गरीब लोगों के मुफ्त इलाज की व्यवस्था करती हैं और असहाय जानवरों की देखभाल भी करती हैं। उनके इस नेक प्रयास को समाज के विभिन्न तबकों से सराहना और शुभकामनाएँ मिल रही हैं। इस कार्यक्रम में फ़िल्म प्रचारक संजय भूषण पटियाला समेत कई अन्य हस्तियाँ भी मौजूद थीं, जिनमें सुनील पाल, दीपक त्रिपाठी, सैफ अली, लकी तरार, नरेश चाहेचे, और अन्य गणमान्य लोग शामिल थे।

]]>