गऊ भारत भारती की 11वीं वर्षगांठ और सर्वोत्तम सम्मान में विवेक ओबेरॉय ने आशीष माहेश्वरी को सम्मानित किया

मुंबई, 29 सितंबर 2025 – गऊ भारत भारती की 11वीं वर्षगांठ और सर्वोत्तम सम्मान के अवसर पर कल मुंबई के जुहू स्थित इस्कॉन मंदिर में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने फिल्म निर्माता और निर्देशक आशीष माहेश्वरी को सम्मानित किया।

On the occasion of Gau Bharat Bharati's 11th anniversary and the best achievement award, Vivek Oberoi honored Ashish Maheshwari.

निर्माता निर्देशक आशीष माहेश्वरी ने विवेक ओबेरॉय और आयोजक संजय अमान को इस पुरस्कार के लिए धन्यवाद किया और कहा कि गौ माता के लिए इस तरह का आयोजन जरूरी है और हर जगह करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी को गौ माता की सेवा करनी चाहिए और उनके संरक्षण के लिए काम करना चाहिए।

On the occasion of Gau Bharat Bharati's 11th anniversary and the best achievement award, Vivek Oberoi honored Ashish Maheshwari.

आयोजक संजय अमान और उनकी टीम ने सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद किया और कहा कि गऊ भारत भारती की 11वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में विवेक ओबेरॉय जैसे प्रतिष्ठित अभिनेता का शामिल होना हमारे लिए गर्व की बात है।

On the occasion of Gau Bharat Bharati's 11th anniversary and the best achievement award, Vivek Oberoi honored Ashish Maheshwari.

गऊ भारत भारती का दूसरा ११वी वर्षगॉठ का भव्य कार्यक्रम समारोह अध्यक्ष गुरुदेव आचार्य लोकेश मुनि जी , मुख्य अतिथि श्री विवेक ओबेराय ( सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता उद्योगपति ) जी श्री विनय गोपाल सिंह जी (उद्योगपति ) श्री महेंद्र भाई संगोई जी और सद्गुरु डॉ दयानिधि राष्ट्रीय संत के कर कमलो द्वारा संपन्न हुआ।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *